Death
मौत तो मुक़म्मल है यक़ीनन तुमसे मिलने आएगी अपनी बाहों का हार बड़े प्यार से तुम्हे पहनाएगी ठहर जा या तैर ले जिंदगी कबतक तुम्हे अपनाएगी बंद कर मरकर जीना देखतेही जिंदगी उजड़ जायेगी जो है उसे ही संभाल ये प्यास कभी न मिट पायेगी खाली हाथ आया था मौत तुझे अकेले ही ले जायेगी अच्छे कर्मो के रास्ते तेरी एक पहचान बन पायेगी जिंदगी तो दिखावा है मौत तुम्हे हक़ीक़त दिखाएगी.